जीयनपुर स्थित शिवबालिका इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम जीयनपुर : आजमगढ़ : 70 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साेमवार काे सगड़ी क्षेत्र के जीयनपुर बाजार स्थित शिवबालिका इंटर कालेज खानकाह बहरमपुर में जश्ने आजादी का तिरंगा विद्यालय के चाैथी की कक्षा छात्रा कृष्णा यादव ने ध्वजारोहण किया । बता दे कि पिछले काफी दिनों से विद्यालय में प्रबंधक या काेई मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करते थे । लेकिन इस बार विद्यालय परिवार ने निर्णय लिया था कि इस बार से जाे विद्यालय के हाेनहार छात्र या छात्राएं रहेंगे उसमें से ज्यादा अंक पाने वाले से झंडाराेहण कराया जाएगा । इस प्रक्रिया में कृष्णा यादव काे ध्वजारोहण के लिए चुना गया । कृष्णा यादव ने कहा कि आज का दिन हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है । हम ध्वजारोहण कर अपने को गाैरवंतित महसूस कर रहे हैं । कहा कि आगे भी पढ़ाई मैं मन लगा कर करूंगी ताकि बड़ी आफिसर बन सकूं आैर झंडा फहराने का माैका मिहे मिल सके । इसके बाद विद्यालय की छात्राएं सुप्रिया, कुलसुम पूजा, देवी आदि ने रंगारंग कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लाेकार्पण गीत, दहेज पर आधारित नाटक प्रस्तुत प्रस्तुत किया इस दाैरान माेनू विश्वकर्मा, अशाेक चाैहान, उदयराज दुबे, चन्द्रभान, चिंतामणि, घरभरन, विनोद कुमार, विरेन्द्र कुमार, अनिल विश्वकर्मा, कंचन पांडेय, संजू कुमारी,पूजा गाैड़, महिमा यादव, कुसुम देवी आदि उपस्थित रही ।
Blogger Comment
Facebook Comment