आजमगढ़ : अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक व्यापारी से बदमाशों ने असलहे के बल पर दिनदहाड़े 30 लाख रुपये लूट लिया। जिसके बाद व्यापारियों ने बदमाशों का बहुत दूर तक पीछा किया लेकिन बाइक सवार बदमाश भागने में सफ़ल हो गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशो की तलाश में घेराबंदी की लकिन कोई सुराग नहीं हाथ लगा । मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया कस्बे में रहने वाले अजय कुमार कसोधन का शिव ट्रेडर्स नाम की बाजार में ही फर्म है, इनका किराना और हिन्दुस्तान लिवर का अच्छा ख़ासा व्यवसाय है। गौरतलब है की मंगलवार को तीन दिन की बंदी बाद जब बैंक खुला तो दिन में 11 बजे अजय के छोटे भाई अशोक कसोधन अपने मुनीम के साथ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 30 लाख रुपया जमा करने जा रहे थे। दोनों जैसे ही शांति चौक पर बैंक के सामने पहुंचे अचानक एक बाइक पर सवार तीन बदमाश असलहों से लैस होकर आये और व्यापारी को असलहे की नोक पर डराकर उसके पास मौजूद 30 लाख रुपया भरा बैग लूट लिए और फरार हो गए। व्यापारियों ने शोर मैच पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ ही आलाधिकारी मौक़े पर पहुँच गए और बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए घेराबंदी भी की गयी ,लेकिन बदमाशों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पायी। इस घटना से आक्रोशित व्यापारियो ने पूरे अतरौलिया बाज़ार को बन्द रखा है। सबसे बड़ी बात यह रही कि अतरौलिया क्षेत्र में मंगलवार को कन्या विद्या धन का वितरण हो रहा था और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कद्दावर मंत्री बलराम यादव थे और जिलाधिकारी भी मौजूद थे जिसके चलते क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। इसके बावजूद बदमाशों ने दुःसाहसिक घटना को अंजाम दे दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment