आजमगढ़: स्कूल में हो रही प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को एक छात्र ने घाघरा नदी में छलांग लगा दिया, जिसका अभी तक कोई पता नही चला। मिली जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी शुभम शुक्ला कस्बे में स्थित विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था। परिजनों का आरोप है कि दो सप्ताह पूर्व स्कूल फीस और अन्य बात को लेकर विद्यालय प्रबंधन ने शुभम की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद वह घर आया और परिवार वालों को आप बीती सुनाया और उसके बाद से वह स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों के दबाव के बाद बुधवार को वह घर से बैग लेकर निकला तो जरूर लेकिन स्कूल नही पहुंचा। जब देर शाम तक वह घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और घाघरा नदी के पास उसका स्कूल बैग मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक लड़का बैग रखकर नदी में छलांग लगा दिया। फिलहाल शुभम की तलाश जारी है लेकिन उसका अभी तक कोई पता नही है। इस मामले में पुलिस को तहरीर दिए जाने की सूचना भी है।
Blogger Comment
Facebook Comment