.

सड़क हादसों में महिला सहित दो घायल

आजमगढ़ : जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुआ सड़क हादसों में एक महिला सहित एक सब रजिस्ट्रार घायल हो गए दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी संतराम वर्मा (35) पुत्र स्व0 रामअधार वर्मा पीसीएस की परीक्षा में सफलता के बाद इन दिनों बस्ती जनपद में प्रशिक्षु सब रजिस्ट्रार पद पर तैनात हैं। रक्षाबंधन पर्व पर वह अपने घर आये थे  और गुरुवार की रात खाना खाने के बाद वह देउरपुर-महराजगंज मार्ग पर टहल रहे थे कि इसी बीच वह पीछे से आ रही बाइक की चपेट में आकर घायल हो गये। उनका उपचार एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
वही कंधरापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी सुनीता (35) पत्नी श्यामसुंदर रक्षाबंधन पर्व पर राखी बाधने अपने मायके गयी थी और शुक्रवार की सुबह वह अपने पुत्र आशीष के साथ बाइक से वापस घर जा रही थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर गांव के पास सामने से आ रही एक बाइक से अचानक लड़ जाने के कारण सुनीता गिरकर घायल हो गयी उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment