आजमगढ़ : शासन ने इस वर्ष भी इंटर पास छात्राओं को कन्या विद्या धन से लाभान्वित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत जनपद में 3257 छात्राओं का चयन किया जाएगा। इसमें 80-80 फीसद तक की छात्राओं को पहले लाभ मिलेगा। अवरोही क्रम में मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। फार्म विद्यालय से हस्ताक्षरित होते हुए सीधे डीआइओएस कार्यालय पर जमा किए जाएंगे। कन्या विद्याधन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 2219, सीबीएसई बोर्ड की 610, आइसीएसइ बोर्ड के 204, उप्र मदरसा शिक्षा परिषद के 122 एवं उप्र संस्कृत शिक्षा परिषद के 122 छात्राओं को लाभान्वित किया जाना है। जनपद में इस साल इंटरमीडिएट के परिणाम में छात्राएं छात्रों से आगे रहीं। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लगभग तीन गुना उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद 80-80 फीसद अंक पाने वाली छात्राओं की सूची एवं आवेदन पत्र इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराया गया है कि छात्राओं के आवेदन पत्र एवं सूची पूर्ण रूप से अंकित कराकर पांच अगस्त उपलब्ध कराया जाएगा। पात्र सभी छात्राएं अपना आवेदन अपने विद्यालय के माध्यम से अधोहस्ताक्षरित कराकर कार्यालय तक भेजवाएं। इसमें विद्यालय प्रशासन भी पूरा सहयोग करें।
Blogger Comment
Facebook Comment