मुबारकपुर / आजमगढ़: नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के पूर्व अध्यक्ष व सपा के नगर अध्यक्ष गरीबों, बुनकरों व्यापारियों के अजीज़ नेता हाजी मो यूनुस अंसारी( 70) को बुधवार की रात हज़ारों हज़ार लोगों की मौजूदगी में नम आँखों के साथ सुपुर्दे ख़ाक किया गया उनकी मिट्टी / नमाज़े जनाज़ा में आसपास के क्षेत्रों व दूर दराज़ के हज़ारों हिन्दू- मुसलमानो का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुबारकपुर के इतिहास में इतना बड़ा नमाज़े जनाज़ा नहीं देखने को मिला था जिसमे लगभग 30 हज़ार लोगों की मौजूदगी में नम आँखों से उनके पार्थिव शरीर को सुपर्द ख़ाक किया गया। बुधवार की रात 7 बजे जैसे ही नमाज़े जनाज़ा पढ़ने के लिए उनके मोहल्ला कटरा आवास से कब्रिस्तान ले जाया गया कन्धा देने के लिए लोगों का हुज़ूम उमड़ पड़ा, नमाज़े जनाज़ा अलजामेअतुल अशर्फिया अरबी यूनिवर्सिटी के कुलपति मौलाना अब्दुल हाफिज साहब ने पढ़ाई ।
ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम हाजी यूनुस लोगों के साथ बैठे थे तभी अचानक सीने में दर्द की शिकायत की जिस पर परिजनों ने तत्काल आजमगढ़ के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे जहाँ ह्रदय गति रूकने से उनका निधन हो गया। यह सूचना जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी और मंगलवार की रात से ही उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा ।
हाजी मो यूनुस अंसारी लगभग 50 वर्षों से लोगों की सेवा करते आ रहे थे। वह 40 वर्षों से अंजुमन अशरफी दारूलमुताला समिति के महामन्त्री रहे जिनकी देख रेख में मुबारकपुर का सब से बड़ा जुलुस जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस निकलता था, साथ ही वह रेशमी धागा संघ के अध्यक्ष और कई मदरसों स्कूलों के ज़िम्मेदार थे वह अपने 7 भाइयों में सब से बड़े थे। वह अपने पीछे बेवा पत्नी व एक मात्र पुत्री व पूरा परिवार छोड़ गये । हाजी मो यूनुस अंसारी सदैव क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते रहे थे उन्होंने अपने नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान काफी विकास कार्य किये थे। उनके निधन से चारों तरफ हर समाज में उदासी देखी गयी चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम हर कोई उनके निधन से मर्माहत है । हर किसी की ज़बान पर यही था कि क्षेत्र की जो क्षति हुई है वह पूर्ण होना मुश्किल है। हाजी मो यूनुस अंसारी के निधन की ख़बर मिलते ही उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री बलराम यादव,ने फोन पर दुःख प्रकट की वहीं नमाज़े जनाज़ा में प्रदेश के काबीना मंत्री अहमद हसन अंसारी के प्रतिनिधि के रूप में अम्बेडकर नगर के विधायक हाजी अजीमुल हक अंसारी पहलवान, वन काबीना मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव , ऊर्जा व शिक्षा मंत्री वसीम अहमद, राज्यमंत्री व क्षेत्र से सपा उम्मीदवार रामदर्शन यादव, राज्यमंत्री नफीस अहमद, सपा के ज़िलाध्यक्ष हवलदार यादव, सपा विधायक आदिल शेख, आलम बदी आज़मी , क्षेत्र के बसपा विधायक शाहआलम गुड्डू जमाली, पूर्व अध्यक्ष सपा अखिलेश यादव, मऊ के चेयरमैन अरशद जमाल अंसारी, मुबारकपुर, सर्राफा ब्यपार मण्डल अध्यक्ष सुनील वर्मा, मौलाना मो अजमल अंसारी, हाजी अब्दुल मुक्तदीर् अंसारी पल्लू, महाप्रधान मो ज़ियाउल्लाह अंसारी, वीरेंद्र यादव, राम प्रवेश यादव , कोतवाल संतलाल यादव, रिशु सिंह पुत्र मंत्री यशवंत सिंह, पराग यादव, अरविन्द सिंह, ओम प्रकाश यादव , सभासद मो सुलेमान अंसारी, इफ़्तेख़ार अहमद मुनीब, अम्मार अदीबी, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अयाज़ अहमद खान ,उधोग ब्यपार मण्डल के हाजी परवेज़ अख्तर नोमानी, गुलाम सरवर राईनी पप्पू, अब्दुल्लाह पब्लिक स्कूल के ज़मीर अहमद अंसारी, मन्नू लाल वर्मा, जमशेद आलम अंसारी गुड्डू, मौलाना नईमुद्दीन आजिज़ी , मौलाना मुबारक हुसैन समेत बड़ी संख्या में विभिन्य पार्टी के नेता भी थे ।
वहीँ मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ मुबारकपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष व सपा के नगर अध्यक्ष हाजी मो यूनुस अंसारी के अचानक निधन पर राज्यमंत्री व क्षेत्र से सपा उम्मीदवार रामदर्शन यादव ने इसकी सूचना तत्काल समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री, क्षेत्र के सांसद मुलायम सिंह यादव , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व काबीना मंत्री अहमद हसन अंसारी , नगर विकास मंत्री मो आज़म खान व काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव को दी जिसपर बुधवार की दोपहर हाजी मो यूनुस अंसारी के परिजनों को फोन कर उनके निधन पर दुःख जताते हुए सांसद मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने परिजनों को दिलासा दिया और कहा कि हाजी साहब के अचानक निधन से सपा की जो क्षति हुई है वह पूरी होना सम्भव नहीं है और इस दुःख की घडी में पूरी पार्टी आपके साथ है, वह सदैव पार्टी की मज़बूती में लगे रहे और निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से क्षेत्र में पार्टी को मज़बूत किये उनका योगदान पार्टी कभी भूल नहीं पायेगी सदैव याद रखेगी ।
ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम हाजी यूनुस लोगों के साथ बैठे थे तभी अचानक सीने में दर्द की शिकायत की जिस पर परिजनों ने तत्काल आजमगढ़ के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे जहाँ ह्रदय गति रूकने से उनका निधन हो गया। यह सूचना जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी और मंगलवार की रात से ही उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा ।
हाजी मो यूनुस अंसारी लगभग 50 वर्षों से लोगों की सेवा करते आ रहे थे। वह 40 वर्षों से अंजुमन अशरफी दारूलमुताला समिति के महामन्त्री रहे जिनकी देख रेख में मुबारकपुर का सब से बड़ा जुलुस जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस निकलता था, साथ ही वह रेशमी धागा संघ के अध्यक्ष और कई मदरसों स्कूलों के ज़िम्मेदार थे वह अपने 7 भाइयों में सब से बड़े थे। वह अपने पीछे बेवा पत्नी व एक मात्र पुत्री व पूरा परिवार छोड़ गये । हाजी मो यूनुस अंसारी सदैव क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते रहे थे उन्होंने अपने नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान काफी विकास कार्य किये थे। उनके निधन से चारों तरफ हर समाज में उदासी देखी गयी चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम हर कोई उनके निधन से मर्माहत है । हर किसी की ज़बान पर यही था कि क्षेत्र की जो क्षति हुई है वह पूर्ण होना मुश्किल है। हाजी मो यूनुस अंसारी के निधन की ख़बर मिलते ही उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री बलराम यादव,ने फोन पर दुःख प्रकट की वहीं नमाज़े जनाज़ा में प्रदेश के काबीना मंत्री अहमद हसन अंसारी के प्रतिनिधि के रूप में अम्बेडकर नगर के विधायक हाजी अजीमुल हक अंसारी पहलवान, वन काबीना मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव , ऊर्जा व शिक्षा मंत्री वसीम अहमद, राज्यमंत्री व क्षेत्र से सपा उम्मीदवार रामदर्शन यादव, राज्यमंत्री नफीस अहमद, सपा के ज़िलाध्यक्ष हवलदार यादव, सपा विधायक आदिल शेख, आलम बदी आज़मी , क्षेत्र के बसपा विधायक शाहआलम गुड्डू जमाली, पूर्व अध्यक्ष सपा अखिलेश यादव, मऊ के चेयरमैन अरशद जमाल अंसारी, मुबारकपुर, सर्राफा ब्यपार मण्डल अध्यक्ष सुनील वर्मा, मौलाना मो अजमल अंसारी, हाजी अब्दुल मुक्तदीर् अंसारी पल्लू, महाप्रधान मो ज़ियाउल्लाह अंसारी, वीरेंद्र यादव, राम प्रवेश यादव , कोतवाल संतलाल यादव, रिशु सिंह पुत्र मंत्री यशवंत सिंह, पराग यादव, अरविन्द सिंह, ओम प्रकाश यादव , सभासद मो सुलेमान अंसारी, इफ़्तेख़ार अहमद मुनीब, अम्मार अदीबी, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अयाज़ अहमद खान ,उधोग ब्यपार मण्डल के हाजी परवेज़ अख्तर नोमानी, गुलाम सरवर राईनी पप्पू, अब्दुल्लाह पब्लिक स्कूल के ज़मीर अहमद अंसारी, मन्नू लाल वर्मा, जमशेद आलम अंसारी गुड्डू, मौलाना नईमुद्दीन आजिज़ी , मौलाना मुबारक हुसैन समेत बड़ी संख्या में विभिन्य पार्टी के नेता भी थे ।
वहीँ मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ मुबारकपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष व सपा के नगर अध्यक्ष हाजी मो यूनुस अंसारी के अचानक निधन पर राज्यमंत्री व क्षेत्र से सपा उम्मीदवार रामदर्शन यादव ने इसकी सूचना तत्काल समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री, क्षेत्र के सांसद मुलायम सिंह यादव , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व काबीना मंत्री अहमद हसन अंसारी , नगर विकास मंत्री मो आज़म खान व काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव को दी जिसपर बुधवार की दोपहर हाजी मो यूनुस अंसारी के परिजनों को फोन कर उनके निधन पर दुःख जताते हुए सांसद मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने परिजनों को दिलासा दिया और कहा कि हाजी साहब के अचानक निधन से सपा की जो क्षति हुई है वह पूरी होना सम्भव नहीं है और इस दुःख की घडी में पूरी पार्टी आपके साथ है, वह सदैव पार्टी की मज़बूती में लगे रहे और निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से क्षेत्र में पार्टी को मज़बूत किये उनका योगदान पार्टी कभी भूल नहीं पायेगी सदैव याद रखेगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment