.

घाघरा : आधा दर्जन गांवों को अब नाव का ही सहारा

आजमगढ़ : सगड़ी देवारा में घाघरा नदी का जलस्तर बुधवार को स्थिर रहा। डिघिया नाला खतरा बिंदु 70.40 मीटर के ऊपर 74 सेमी तो बदरहुआं नाला खतरा बिंदु 71.68 मीटर के ऊपर 34 सेटी पर रिकार्ड किया गया। खतरा बिंदु से ऊपर नदी बहने के कारण आधा दर्जन गांव , खरैलिया, मानिकपुर, चक्की हाजीपुर, देवारा खास राजा, मुराली का पुरवा गांवों के चारो तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है। जिससे लोगों को रोजमर्रा के चीजों के लिए बाजार जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। पशुओं के चारे का संकट बरकरार है। पशुपालकों को गहरे पानी में जाकर चारा काटकर लाना पड़ रहा है। घाघरा नदी में आई बाढ़ को 15 दिन से अधिक का समय हो गया लेकिन अभी तक महुला-गढ़वल बांध पर स्थापित बाढ़ चौकिया सक्रिय नहीं हुई हैं। जिससे लोगो में काफी आक्रोश है लोगों का कहना है कि बाढ़ क्षेत्र में अभी तक प्रशासन की तरफ से अन्य सरकारी सहायता की बात तो दूर दवा तक नहीं मिल रही है।
वही मुराली के पुरवा में मंगलवार को जहां कटान बंद थी वहीं बुधवार को रामनाथ का एक बीघा धान, फूलचंद का दस बिस्वा परवल, गया का एक बीघा गन्ना, रामअधार का 15 बिस्वा गन्ना, रामअवध का एक बीघा, अवध मल्लाह का एक बीघा, रामचंद्र का पांच बिस्वा एवं दया की दस विश्वा खेती की भूमि धारा में विलीन हो गई ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment