आजमगढ़: जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 102 लीटर देशी शराब के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार कर उनका आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिधारी थाने की पुलिस ने 08 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। कंधरापुर थाने की पुलिस ने 05 लीटर देशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार लिया। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने 40 लीटर देशी शराब के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तो जहानागंज थाने की पुलिस ने 30 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। दूसरी तरफ मेंहनगर थाने की पुलिस ने 06 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में बिलरियागंज थाने की पुलिस द्वारा 08 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वही दीदारगंज थाने की पुलिस ने 05 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment