सगड़ी/आजमग़ढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवाराअंचल के बहने वाली घाघरा नदी पिछले एक पखवारे से देवारा वासियों से आॅख मिचौली खेल रही है । नदी धीरे धीरे तबही मचाने को उतारू है और धीरे धीरे खेती योग्य जमीन भी घाघरा अपने चपेट मे ले रही है। लगभग एक दर्जन राज्स्व गॉवो कि खेती योग्य भूमि अब तक घाघरा काट चुकी है। इस समय गन्ना, धान, बाजरा आदि फसल बर्बाद हो रही है। इसी के साथ चक्की हाजीपुर, देवाराखासराजा के कई ऐसे पुरवे है जो बिल्कुल नदी के मात्र कुछ ही दूरी पर बह रही है और धीरे धीरे कटान कर रही है। जिससे भयभीत ग्रामीण अपना सामान सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे है। इसी के साथ निविहवा, इस्माईलपुर, खरैलियॉ, मानिकपुर, मसुरियापुर, हाजीपुर, साहडीह आदि गांव का रास्ता पुरी तरह बाढ़ के पानी से ब्लाक हो गया है, जिससें आवागमन ठप्प है। बाढ़ से होने वाली परेशानियों के लिए तहसील प्रसाशन कि तरफ से एक दर्जन बाढ़ चौकियॉ बनायी गयी है लेकिन बॉढ़ चौकियो पर कर्मचारी हमेशा नदारद दिख रहे है। वही पर बच्चो कि शिक्षा पुरी तरह बाधित है। नावों की भी व्यवस्था आधी अधूरी प्रतीत होती है। अब पशुओ के चारे कि परेसानियॉ लोग को सता रही है साथ ही बिमारियॉ अपना पैर फैला दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment