आजमगढ़: कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा के पास बीती रात एक आटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पत्नी ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव निवासी छोटेलाल (45) पुत्र झिनकू राम कंधरापुर थाना क्षेत्र के आखापुर गांव में स्थित अपनी बहन के घर अपने आटो से गया था। बताया जाता है कि रात्रि में उसकी मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसके घर से वापस रात में ही आटो लेकर चला गया। मंगलवार की सुबह सेहदा के पास में पड़ा उसका शव ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव की शिनाख्त छोटेलाल के रूप में की और उसके परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद परिजन भी वहां पहुंच गये और पत्नी शारदा ने अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया। क्योंकि छोटेलाल का आटो वहां मौजूद था और उसका कोई सामान भी नही गायब था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा की उसकी मौत कैसे हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment