आजमगढ़। होमगार्डों की प्रदेश व्यापी कार्यबहिष्कार का आन्दोलन जिला मुख्यालय स्थित रिक्श स्टैण्ड पर शनिवार को छठवें दिन भी रहा जारी। उत्तर प्रदेश अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पाठक ने धरना प्रदर्शन में उपस्थित होमगार्डों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आन्दोलन को विफल करने की नापाक कोशिश कर रही है। अफवाहे फैलायी जा रही है कि सरकार लखनऊ में प्रान्तीय अध्यक्ष मुकेश द्विवेदी को फर्जी मुकदमें में फँसा कर गिरफ्तार कर होमगार्डों के हौंसले को तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हमारी एकता के आगे सरकार को झुकना ही पडेÞगा। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कम्पनी कमाण्डर एसीसी पीसी बीओ अपने जवानों के साथ शामिल रहे साथ ही पीआरडी के जवानों भी एक जुटता दिखा रहे हैं। होमगार्डों ने आंदोलन कुचलने की सरकारी हरकतों व पर आक्रोश व्यक्त करते हुए 8 अगस्त को लखनऊ जीपीओ पार्क में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प दुहराया। इस मौके पर मर्याद यादव, राजेश शुक्ला, रामप्रसाद वर्मा, विजयधीश पाण्डेय, अरूण मौर्य, जयगोविन्द राम, हनुमन पाल आदि सैकडों होमगार्ड एवं पीआरडी के जवान मौजूद रहे।
अपनी मांगो पर अडिग हैं होमगार्ड, छठवें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन
आजमगढ़। होमगार्डों की प्रदेश व्यापी कार्यबहिष्कार का आन्दोलन जिला मुख्यालय स्थित रिक्श स्टैण्ड पर शनिवार को छठवें दिन भी रहा जारी। उत्तर प्रदेश अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पाठक ने धरना प्रदर्शन में उपस्थित होमगार्डों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आन्दोलन को विफल करने की नापाक कोशिश कर रही है। अफवाहे फैलायी जा रही है कि सरकार लखनऊ में प्रान्तीय अध्यक्ष मुकेश द्विवेदी को फर्जी मुकदमें में फँसा कर गिरफ्तार कर होमगार्डों के हौंसले को तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हमारी एकता के आगे सरकार को झुकना ही पडेÞगा। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कम्पनी कमाण्डर एसीसी पीसी बीओ अपने जवानों के साथ शामिल रहे साथ ही पीआरडी के जवानों भी एक जुटता दिखा रहे हैं। होमगार्डों ने आंदोलन कुचलने की सरकारी हरकतों व पर आक्रोश व्यक्त करते हुए 8 अगस्त को लखनऊ जीपीओ पार्क में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प दुहराया। इस मौके पर मर्याद यादव, राजेश शुक्ला, रामप्रसाद वर्मा, विजयधीश पाण्डेय, अरूण मौर्य, जयगोविन्द राम, हनुमन पाल आदि सैकडों होमगार्ड एवं पीआरडी के जवान मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment