आजमगढ़। नगर के मध्म में स्थित पुराने जेल की नवीन कारागार इटौरा में स्थानान्तरित हो जाने के बाद भारत रक्षा दल द्वारा पुराने जेल को पार्क बनाने के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन को सफलता तब मिली जब शुक्रवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा पुराने जेल की भूमि पर पर पार्क बनाने की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा इसके लिए आवंटित धन करीब 4 करोड रूपये का एक बैठक में खुलासा किया। पार्क बनाये जाने की मांग पूरी होने की घोषण होने से भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल बन गया। उत्साहित कार्यकताओं में हर्ष का माहौल बन गया उत्साहित कार्यकर्ता ने ढोल बजाते हुए नगर की सड़कों पर घूमते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोगों को बधाईयों दी और मिठाई खिला एक दूसरे खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में भारद के रणजीत सिंह, विजय गौतम, नीशिथ आशीष, रवि, राजेश , जयकिशुन, दिनेश राय, प्रवीण, अफजल, मनीष, अतुल, ज्योति, सुधीर गुप्ता, रामजन्म, गणेश, उमेश सिंह, प्रभुदास , प्रमोद आदि शामिल रहे। इसी क्रम में तमसा बचाओ आन्दोलन के डॉ. सुजीत भूषण, हरवंश सिंह, मनोज सिंह, राकेश राम, अनिल सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, डॉ. सुभाष सिंह, राजेन्द्र सिंह, बृजेश पाठक, डा. अवनीश अष्ठाना, बालचन्द यादव आदि ने प्रशासन की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी को बधाई दी।
पार्क बनाने की घोषणा से भारत रक्षा दल कार्यकर्ता उत्साहित, ढोल -ताशा बजा लोगों को दी बधाई
आजमगढ़। नगर के मध्म में स्थित पुराने जेल की नवीन कारागार इटौरा में स्थानान्तरित हो जाने के बाद भारत रक्षा दल द्वारा पुराने जेल को पार्क बनाने के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन को सफलता तब मिली जब शुक्रवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा पुराने जेल की भूमि पर पर पार्क बनाने की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा इसके लिए आवंटित धन करीब 4 करोड रूपये का एक बैठक में खुलासा किया। पार्क बनाये जाने की मांग पूरी होने की घोषण होने से भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल बन गया। उत्साहित कार्यकताओं में हर्ष का माहौल बन गया उत्साहित कार्यकर्ता ने ढोल बजाते हुए नगर की सड़कों पर घूमते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोगों को बधाईयों दी और मिठाई खिला एक दूसरे खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में भारद के रणजीत सिंह, विजय गौतम, नीशिथ आशीष, रवि, राजेश , जयकिशुन, दिनेश राय, प्रवीण, अफजल, मनीष, अतुल, ज्योति, सुधीर गुप्ता, रामजन्म, गणेश, उमेश सिंह, प्रभुदास , प्रमोद आदि शामिल रहे। इसी क्रम में तमसा बचाओ आन्दोलन के डॉ. सुजीत भूषण, हरवंश सिंह, मनोज सिंह, राकेश राम, अनिल सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, डॉ. सुभाष सिंह, राजेन्द्र सिंह, बृजेश पाठक, डा. अवनीश अष्ठाना, बालचन्द यादव आदि ने प्रशासन की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी को बधाई दी।
Blogger Comment
Facebook Comment