कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता त्रस्त- शमशुद्दीन राईन प्रदेश में बनेगी बसपा की सरकार- सुखदेव आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की स्थानीय अम्बेडकर पार्क में शनिवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित भारी भीड़ ने बसपा का दम दिखाया। । बतौर मुख्य अतिथि मुख्य जोन कोआर्डिनेटर शमशुद्दीन राईन ने सदर विधान सभा क्षेत्र में भूपेंद्र सिंह मुन्ना को प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि सपा सरकार में बिगड़ी प्रदेश की कानून व्यवस्था से जनता त्रस्त्र हो चुकी है। जनता बहन मायावती के मुख्य मंत्रित्व काल की चर्चा करते हुए उन्हें प्रदेश की एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है और हमारे कार्यकताओं का जोश पार्टी के सत्ता में वापसी के संकल्प को अवश्य पूरा करेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. मदन राम ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है गरीबों की जमीनों पर सपा के लोग जबरन कब्जा कर रहे है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को बार-बार अपनी पार्टी के लोगों को सीख देनी पड़ रही है। उन्होंने कहा जनता बसपा को विकल्प मान चुकी है अगली सरकार बसपा की ही बनेगी। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन प्रदेश विधान सभा के पूर्व स्पीकर सुखदेव राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं का सजग रहकर बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में सर्वजन सुखाय का नारा देने वाली बहुजन समाज पार्टी का सरकार बनेगी। यह नारा किसी धर्म जाति का नहीं है। उन्होंने सपा व भाजपा की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की। सम्मेलन को उमाशंकर सिंह, बृजेश सिंह प्रिंसू, हरिश्चन्द्र गौतम, अखण्ड प्रताप सिंह, विद्या चौधरी, कमला प्रसाद यादव, चन्द्रदेव राम यादव, अबूवैस, विपिन कुमार आदि ने सम्बोधित किया। सदर विधान सभा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने बहन मायावती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों का हित बसपा की सरकार में हैं । सम्मेलन में अशोक राजभर , सुनील कुमार, रामपाल ठाकुर, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, विनोद चौहान, अश्विनी कुमार, रामजन्म मौर्य, अवधेश शर्मा, गरीब राव, सुबास राय, बांकेलाल बिन्द, अनिल कुमार, कमलेश यादव, गया प्रसाद, डॉ. अजय, अनवर आजमी, पंकज सिंह, डिम्पल सिंह, राजेश नन्दलाल सुबास राम, पप्पू सिंह, बाबू राम, कालीचरण सियाराम उपाध्याय जयराम उपाध्याय सत्येन्द्र चौहान, अरविन्द केशव, रामअधार, कुर्बान आजमी, राजू सिंह, विनोद श्रीवास्तव आदि नेता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment