आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के देवारा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गई। 24 घंटे में 5 सेमी जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बुधवार की शाम डिघिया नाला पर खतरा बिंदु 70.40 मीटर के ऊपर 70.75 मीटर और मुख्य माप स्थल बदरहुआं नाला पर खतरा बिंदु 71.68 मीटर के ऊपर 71.72 मीटर रिकार्ड किया। जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण भयभीत है।
बता दें कि देवारा देवारा क्षेत्र में कुल 55 किसानों की लगभग 300 बीघा खेती योग्य जमीन नदी में विलीन हो चुकी है वहीं 21 मकानों पर कटान का खतरा मंडरा रहा है। पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन कटान हो रही है। जिससे मुराली के पुरवा के 55 किसानों की भूमि कटान के जद में आ चुके है। जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा से ऊपर जमीन घाघरा में विलीन होने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन की तरफ से अभी तक सहायता राशि न दिए जाने से किसानों में रोष है। नदी के खतरा बिंदु से ऊपर बहने से चक्की हाजीपुर, देवारा खास राजा, मुराली का पुरवा, खरैलिया, मानिकपुर आदि गांव बाढ़ के पानी से घिर गया हैँ। इससे ग्रामीणों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है और जानवरों के लिए चारे का संकट बरकरार है।
बता दें कि देवारा देवारा क्षेत्र में कुल 55 किसानों की लगभग 300 बीघा खेती योग्य जमीन नदी में विलीन हो चुकी है वहीं 21 मकानों पर कटान का खतरा मंडरा रहा है। पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन कटान हो रही है। जिससे मुराली के पुरवा के 55 किसानों की भूमि कटान के जद में आ चुके है। जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा से ऊपर जमीन घाघरा में विलीन होने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन की तरफ से अभी तक सहायता राशि न दिए जाने से किसानों में रोष है। नदी के खतरा बिंदु से ऊपर बहने से चक्की हाजीपुर, देवारा खास राजा, मुराली का पुरवा, खरैलिया, मानिकपुर आदि गांव बाढ़ के पानी से घिर गया हैँ। इससे ग्रामीणों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है और जानवरों के लिए चारे का संकट बरकरार है।
Blogger Comment
Facebook Comment