आजमगढ़ : अहरौला कस्बे में एटीएम बूथ पर नकदी निकालने पहुंची महिला को वहां मौजूद एक युवक जालसाजी का शिकार बना पैसे ले कर चलता बना। पीड़ित महिला ने अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी है। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरा ग्राम निवासी ऊषा देवी पत्नी दीनानाथ विश्वकर्मा बुधवार को दिन में माहुल बाजार स्थित जनता इंटर कालेज के पास लगे एटीएम बूथ पर पैसा निकलने पहुंची। जहाँ एक युवक पहले से मौजूद था। महिला ने सात हजार रुपये निकालने के लिए मशीन का उपयोग किया लेकिन पैसा नहीं निकला। इसके बाद महिला वहां से चली गई और कुछ समय बाद वह दूबारा एटीएम बूथ पर पहुंची तो वहां मौजूद दो व्यक्तियों ने बताया कि आप के साथ रहे युवक ने एटीएम से निकला सात हजार रुपये नकदी लिया और आपके पीछे ही चला गया। यह सुनकर महिला के होश उड़ गए और उसने बताया कि उसके साथ कोई नहीं था और रकम लेने वाला युवक भी पैसा निकालने के लिए बूथ में पहले से मौजूद था। इसी दौरान महिला के मोबाइल पर आए मैसेज एलर्ट के माध्यम से उसे बैंक खाते से सात हजार की रकम निकल जाने का संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद पीड़ित महिला भागकर थाने गयी और पुलिस को अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment