लाटघाट: आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित देवारा में उफनाई घाघरा नदी की जलधारा में शनिवार को एक मासूम समा गया जिसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी अजगरा मगरबी गांव निवासी बाबू लाल यादव का 5 वर्षीय इकलौता पुत्र दिव्यांशु शनिवार को दिन में हम उम्र बच्चों के साथ गांव के पास से गुजरने वाली घाघरा नदी के किनारे खेल रहा था। खेलते समय अचानक दिव्यांशु का पैर फिसला और वह नदी की धारा में समा गया। यह देख बच्चे भागकर घर पहुंचे और लोगों को इसकी जानकारी दी। खबर पाते ही गांव के लोग काफी संख्या में नदी तट पर पहुंचे और पानी में समाए बालक की तलाश शुरू हुई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। काफी प्रयास के बाद भी लापता बालक का सुराग नहीं लग सका। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से मासूम की तलाश में जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment