कम से कम पाँच पेड़ लगाए देशहित में - अशोक श्रीवास्तव आजमगढ़: आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर स्थित ई-शान पब्लिक स्कूल रोहुआ मुस्तफाबाद में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां कर लोगों के मन को मोह लिया। साथ ही स्कूल प्रबंधन के द्वारा सरायपल्टू गांव में फलदार व छायादार वृक्षो का रोपण किया गया। स्कूल के निदेशक अशोक श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदूषण रूपी गुलामी से यदि मुक्ति पाना है तो प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अधिक से अधिक वृक्ष लगाये। उन्होंने कहा कि कम से कम पांच वृक्ष लगाकर हम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक गांव को गोद लेकर उसे हरित ग्राम के रूप में विकसित करेंगे। कार्यक्रम में आये सभी सम्मानित अतिथियों व अभिभावको का स्वागत प्रधानाचार्य सन्त कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के कोआर्डिनेटर दुर्गेश मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment