.

जनपद भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

आजमगढ़.: स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ जिले में सोमवार को धूमधाम से मनायी गई। जिला मुख्यालय सहित सुदूर गांवों में भी लोगों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूलों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये। कमिश्नरी में आयुक्त नीलम अहलावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहरण कर देश की एकता व अखण्डता के रक्षा करने का संकल्प उपस्थित जनसमूह को दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन देश स्वतन्त्र हुआ था। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर तिरंगे के गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे अनगिनत देशभक्तों व अमर बलिदानियों के कुर्बानी से हासिल हुई स्वाधीनता हमें अपने कर्तव्यों का स्मरण दिलाता है। उन्होंने जनपदवासियों से आह्वान किया कि देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने के सभी प्रयास किये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे कार्यों को सम्पादित कर महान देशभक्तों के सपनों को साकार करने की जरूरत है। रचनात्मक सकारात्मक कार्यों से देश व समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने आह्वान किया कि अमन चैन भाईचारा आपस में मेलजोल बढ़ाने तथा विकास कार्यो के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी सहयोग दें। ध्वजारोहण ओर शपथ के पश्चात जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता सेनानियों को सम्मानित किया। इस मौके पर एडीएम प्रशासन आशुतोष द्धिवेदी सहित कलेक्टेट केे सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। वहीं पुलिस लाइन परिसर में एसपी सिटी डा. विपिन ताड़ा ने झण्डारोहरण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने पुलिसकर्मियों को देश प्रति समर्पण भावना का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर निरीक्षक उमेश पाण्डेय को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक चेतन स्वरूप सिंह को उत्कृष्ठ सेवा सम्मान चिन्ह, मुख्य आरक्षी ना.पु. उमाकान्त सिंह यादव को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।  कमिश्नरी में आयुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी क्रम में स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राभातफेरी निकाली गई। राजकीय कन्या इंटर, सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती ज्ञान मंदिर की प्रभातफेरी आकर्षण का केंद्र रही। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं जगह जगह लोगों ने पौधरोपण किया। विभिन्न संगठनों ने महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसी दौरान विभिन्न संगठनो द्वारा नगर की सडकों पर तिरंगे के साथ मार्च किया गया। जिले के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अच्छी खबर यह रही की पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस सेवा में अप्रतिम योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ  अजय कुमार साहनी को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह वर्ष-2016 प्रदान किया गया व थानाध्यक्ष सिधारी राम नरेश यादव को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह आई. जी. जोन वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा प्रदान किया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment