आज़मगढ़ 07 अगस्त 2016-- सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद मुलायम सिंह यादव द्वारा गोद लिए गये विकास खण्ड पल्हनी के अन्तर्गत तमौली गांव में अब तक हुए विकास कार्यो की समीक्षा प्रदेश के परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय तमौली में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि बेलइसा बाईपास में भोलनापुर तक, बेलइसा से ऊॅचागांव तक, तमौली से सलारपुर होते हुए छतवारा तक, सड़क के चौड़ीकरण , सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण करने के लिए अधि0 अभि0 पीडब्लूडी अनिमेष कुमार को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पूरब वस्ती से सीताराम के घर तक, केशव लाल के घर से सलारपुर सरहद तक, पिच रोड से छयाना होते हुए मंगल यादव के घर तक, कोटवा भैरामपुर से छतवार मुख्य मार्ग तक रोड को पिच करने व शीशी रोड बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने रोड एवं शीशी रोड से सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य को जल्दी से जल्दी शुरू कराना सुनिश्चित करें। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा चार कार्य किए गये है जो सभी कार्य पूर्ण है। पेयजल योजना की समीक्षा में अधि0 अभि0 जल निगम द्वार अवगत कराया गया कि 2 लाख 25 हजार लीटर क्षमता की एक टंकी बनायी जा रही है। जिससे घरों को पाइप के माध्यम से पानी पहुॅचाया जायेगा। इस टंकी का निर्माण कार्य दिसम्बर 2016 तक पूर्ण हो जायेगा। इसके अलावा इस गांव में आरो प्लान्ट लगा हुआ है। जो चालू हालत में है। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि शुद्ध पानी मिल रहा है। इन्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प की समीक्षा में दो हैण्ड पम्प के खराब की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि खराब दोनों हैण्ड पम्पों को रिबोर कराते हुए दो दिन के अन्दर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
विद्युत विभाग की समीक्षा में अधि0 अभि0 विद्युत धीरज सिन्हा ने अवगत कराया है कि तमौली ग्राम में 46 विद्युत के पोल लग चुके है तथा 25 केवी के ट्रान्सफार्मर भी एक लगा है। 74 पोल और लगेगे तथा दो ट्रान्सफार्मर भी लगेगा। इसके साथ ही साथ जर्जर तार भी एक माह में बदले जायेगे। लो वोल्टेज की जो शिकायत है ट्रान्सफार्मर लग जाने से बिजली की कोई समस्या गांव मं नही रहेगी। जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में विद्युत विभग की टीम भेजकर दो दिन के कैम्प करे और ग्रामवासियो को कनेक्शन दें तथा विद्युत की बिल भी उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि ट्रान्सफार्मर की क्षमता बढ़ायी जा रही है। लो वोल्टेट की समस्या खत्म हो जायेगा। उन्होने कहा कि सभी लोग कनेक्शन ले ले, कटिया न लगाये। सोलर लाइट की समीक्षा में गांव में कुल 13 सोलर लाइटे लगी है जो सभी जल रही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा में जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि 192 अन्त्योदय कार्डधारक व 282 पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक हैं। ग्रामवासिों द्वारा बताया गया कि राशन प्रत्येक माह मानक के अनुरूप मिल रहा है। पेंशन की समीक्षा में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह द्वारा अवगत काराया गया कि वृद्धावस्था के 33, सामजवादी पेंशन के 104 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। सभी पात्र लाभार्थियों द्वारा अवगत कराया कि पेंशन मिल रही है। इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि पेंशन से सम्बन्धित, राशन कार्ड से सम्बन्धित, शौचालय से सम्बन्धित जो भी पात्र छूट गये है। सम्बन्धित अधिकारी यही रहेगे अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित अधिकारी को दे दें। जांच करा करके स्वीकृति दी जायेगी। इस अवसर पर पशुओं के टीकाकरण, स्वस्थ्य विभाग द्वारा दवा के उपलब्धता, चकबन्दी की समस्या आदि जन कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा की गई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 परवेज अख्तर को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल पर पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए डा0 को निर्देशित करे कि बाहर की दवा मरीजों को न लिखें, अस्पताल की दवायंे उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर वन मंत्री मा0 दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि इस जिले में और ग्राम तमौली में जितने कार्य हुए है। किसी भी जिले में विकास के उतने कार्य नही हुए है। उन्होने कहा कि तमौली की ग्राम को हर जन कल्याणकारी योजना से संतृप्ता किया जायेगा। जो भी ग्रामवासियों द्वारा सुझाव दिया गया है उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश के ऊर्जावान, नौवजवान मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव ने प्रदेश में जितना विकास के कार्य किए है पूरे देश में किसी प्रदेश में उतनाा विकास के कार्य नही हुए है। कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि मा0 नेता जी मुलायम सिंह यादव जी की इच्छा है कि ग्राम तमौली का इतना विकास हो कि प्रदेश ही नही देश मे विकास के मामलों में यह गांव नम्बर वन रहें। कार्यक्रम में निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र के विधायक आलबदी आजमी ने भी अपने विचार रखें, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने भी अपने विचार रखें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस से सम्बन्धित जो भी समस्या हो, हमारे दरवाजे 24 घन्टे खुले रहेगें। इस अवसर पर सीडीओ महेन्द्र वर्मा, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, एसडीएम सदर अमृतलाल बिन्द, खण्ड विकास अधिकारी डा0 अरूण कुमार यादव, रामदरश, पूर्णमासी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी एवं डा0 हरिराम यादव, ग्राम प्रधान तमौली उषा देवी उपस्थित थी। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ग्राम तमौली में बने शौचालय, इन्दिरा आवास को देखा।
Blogger Comment
Facebook Comment