पूर्व संध्या पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी साफ़ सफाई नगर पालिका को तामस नदी में कूड़ा न गिराने को फिर चेताया
आजमगढ़। भारत रक्षा दल की मासिक बैठक रविवार को नगर के कुंवर सिंह उद्यान में मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने किया।बैठक में कार्यकर्ताओं ने स्वाधीनता दिवस की तैयारी पर चर्चा गयी। जिसमें सर्वसम्मत से तय हुआ कि 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर शहर के चौराहों पर महापुरूषों की स्थापित प्रतिमाओं की साफ सफाई व मोमबत्ती जलाने का काम किया जायेगा साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर भारत रक्षा दल के कार्यालय, एनआईएसटी, पहाड़पुर, दलालघाट, चौक सहित नगर के प्रमुख स्थान पर झण्डारोहण किया जायेगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी झण्डारोहण की तैयारी की गयी है।
बैठक को सम्बोधित करते हुये नगर अध्यक्ष डा. राजू पाण्डेय ने कहाकि नगर पालिका परिषद को तमसा नदी में कूड़ा न फेंकने का अनुरोध बार बार किया जा रहा है लेकिन नगर पालिका प्रशासन हमारी इस बात को अनसुना कर तमसा नदी में प्रतिदिन कूड़ा फेंकने का काम कर रही है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस कृत्य से आमजन मानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही और इससे संक्रामक बिमारियां उत्पन्न हो रही और आगे हम लोग नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जल्द ही आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान में आगामी दिनों की भावी योजनाओं पर भी कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर राहुल सोनकर, आशीष सोनकर, केशव प्रसाद, द्वारिका पाण्डेय, रामजन्म निषाद, नीतिश रंजन तिवारी, आशीष मिश्रा, सीएल यादव, हरेन्द्र यादव, अजय कुमार गौड, इं. सुनील यादव, प्रदीप मौर्य, जीतेन्द्र चैहान, राधेश्याम गुप्ता, गोपाल प्रसाद, त्रिभुवन कुमार, संजय कुमार, अतुल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, रंजीत सिंह, राम आशीष विश्वकर्मा, रणजीत सिंह, सुनील चैहान, रजनीश, संदीप, हीरालाल, महेन्द्र, आलोक शर्मा, सुधीर गुप्ता, दीपक जायसवाल, रामलगन, प्रवीण गौड, राजेश अस्थाना, दुर्गेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment