.

जहानागंज मुठभेड़ : असलहों के साथ 20 लाख के आभूषण बरामद, बदमाश गिरफ्तार ,थानाध्यक्ष घायल


आजमगढ़ : जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के अकबेलपुर तिराहा के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से थानाध्यक्ष सहित एक बदमाश घायल हो गया। जबकि पुलिस ने घेरेबंदी कर दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 12 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस चार खोखा, चार जिंदा देशी बम, दो बाइक बरामद किया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल जबकि थानाध्यक्ष को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि थानाध्यक्ष जहानागंज वीरेंद्र बहादुर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य लूट का माल बेचने के लिए वाराणसी की तरफ जा रहे है। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष जहानागंज सहित कई थानों की पुलिस व चौकी इंचार्ज तथा स्वाट टीम ने घेरेबंदी कर दी और जहानागंज थाना क्षेत्र के अबकेलपुर तिराहे के पास दो बाइक पर सवार होकर सामने से आ रहे चार बदमाशों को जब रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग में थानाध्यक्ष जहानागंज विरेंद्र बहादुर सिंह गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम ने भी बचाव में फायरिंग की तो बदमाश ने बाइक छोड़ भागने का प्रयास किये। इस दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश शिवम सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी कबीरपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर घायल हो गया। पुलिस ने घेरेबंदी कर बहरियाबांद निवासी वाहिद पुत्र अबूबकर, आजमगढ़ जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र के खरगपुर निवासी पंकज दुबे पुत्र सदानंद को पकड़ लिया। जबकि तरवां थाना क्षेत्र के सरायभादी गांव निवासी जामवंत यादव पुत्र अछैबर यादव भागने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त बदमाश आजमगढ़ के अलावा पड़ोसी जनपद वाराणसी, मऊ, गाजीपुर सहित अन्य जिलों में भी लूट की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment