आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के बउरहवा बाबा मंदिर के समीप स्थित रेलवे ट्रैक पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आ जाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गेरउ गांव निवासी जहरुन्निशा पत्नी हलीम किसी बात से नाराज होकर सोमवार की सुबह घर से निकली गयी। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसका पता नही चला तो परिजनों को चिन्ता सताने लगी। परिजन उसकी तलाश में निकले लेकिन उसका कही पता नही चला। शाम को रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव मिलने की सूचना के बाद जहरुन्निशा के परिजन भी वहां पहुंच गये और उसके शव की शिनाख्त हुई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment