.

मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक : उद्योग स्थापना से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेज़ी लायें: मण्डलायुक्त

जनपद आज़मगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु  भूमि की तलाश का निर्देश 

आज़मगढ़ 23 अगस्त -- मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने मण्डलीय उद्योग बन्धु की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उद्योग स्थापना, बेरोजगारी दूर करने का सशक्त माध्यम है, इसलिए इससे जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेज़ी लायें। मण्डलाुक्त ने मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित उक्त बैठक में बिन्दुवार समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद बलिया के बरनही स्थित मिनी औद्योगिक आस्थान में स्वतन्त्र औद्योगिक फीडर की स्थापना हेतु वर्ष 1995-96 में 17 लाख रुपये की धनराशि विद्युत विभाग को दी जा चुकी है परन्तु अभी तक स्वतन्त्र औद्योगिक फीडर से बिजली सप्लाई नहीं की जा रही है। इस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि उक्त मिनी औद्योगिक आस्थान में एक माह के अन्दर स्वतन्त्र फीडर से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त श्रीमती अहलावत ने यह भी कहा कि चूॅंकि धनराशि बहुत पहले जमा की जा चुकी है, इसलिए अब रिवाइज़्ड स्टीमेट की कोई गंुजाइश नहीं है, जो धनराशि पहले दी जा चुकी है उसी में काम पूरा करना होगा। इसी प्रकार विगत वर्ष जनपद मऊ के सहादतपुरा में औद्योगिक आस्थान के लिए भी स्वतन्त्र फीडर और लाइन निर्माण के लिए 101.12 लाख के आगणन को बजट की उपलब्धता हेतु शासन को भेजा गया है, परन्तु धनराशि अवमुक्त नहीं हुई। पर्याप्त समयावधि व्यतीत हो जाने के बाद शासन को अब रिवाइज़्ड स्टीमेट भेजा जाना है परन्तु विद्युत विभाग द्वारा संशोधित आगणन उपलब्ध कराने में विलम्ब के कारण अभी तक नहीं भेजा जा सका है। मण्डलायुक्त ने इसपर असन्तोष व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिया तत्काल आगणन तैयार कर प्रस्तुत करें।
मण्डलायुक्त श्रीमती अहलावत को अवगत कराया गया कि जनपद आज़मगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु 100 से 200 एकड़ भूमि की आवश्यकता है परन्तु अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसपर उन्होने निर्देश दिया कि सभी एसडीएम से सम्पर्क कर उपयुक्त जमीन की तलाश की जाय। श्रीमती अहलावत ने समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान जिला प्रबन्धक, अग्रणी बैंक को निर्देशित किया कि टास्कफोर्स समिति द्वारा चयनित जो आवेदन पत्र बैंकों को भेजे जा रहे हैं उसपर तीव्र कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने जनपद बलिया में टास्कफोर्स समिति द्वारा चयनित 90 आवेदन पत्रों में से मात्र 45 आवेदन पत्र बैंकों को भेजने पर सख्त नराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदन पत्रों को एक साथ बैंक में भेजा जाय। उन्होने पाया कि इस योजना में बैंकों द्वारा स्वीकृत 12 आवेदन पत्रों में से मात्र 4 को ही धनराशि वितरित की गयी है। इस पर उन्होने सम्बन्धित एलडीएम तथा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि सम्बन्धित बैंकों से सम्पर्क कर पात्रों को तेजी से लाभान्वित करायें।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग जय सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत डीके सिंह, एलडीएम मनोज कुमार, सहायक प्रबन्धक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम गोरखपुर सुभाष चन्द्र पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग आज़मगढ़ एवं मऊ क्रमशः विनोद चैधरी व राम सरीख यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा तीनों जनपद से आये लघु उद्यमी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment