आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी मण्डल मिर्ज़ापुर के मण्डल अध्यक्ष रामकवल तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता दुर्वाषा धाम पर एकत्रित होकर सर्वप्रथम पूर्व सैनिक श्री राम यादव , दयाशंकर सिंह, राजनारायण सिंह, धर्मदेव यादव का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिक विजय प्रताप गिरी के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व सैनिक द्वारा तिरंगा यात्रा को रवाना किया गया। तिरंगा यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने दुर्वाषा धाम के हरिजन बस्ती में स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया । यात्रा बनवीरपुर , खुटौली, धन्नीपुर, लाहीडीह, खपड़ागांव, रसूलपुर, बीनापारा, सरायमीर, पवई लाडपुर से पेड़रा गांव पर बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर राष्ट्रगान कर के समापन किया गया । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रामकवल तिवारी ने कहा कि यह तिरँगा यात्रा निकालकर हम उन सभी शहीदों को नमन कर रहे हैं जिन्होंने देश के लिए अपना प्राण न्योछावर कर दिया तथा उन पूर्व सैनिको को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। लोगो ने कहा कि 70 साल बनाम 70 उपलब्धियों का नारा देकर हम केंद्र में भाजपा सरकार की दो साल में की गयी 70 योजनाओं के बारे में जन जन तक पहुँचा रहे हैं। यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानन्द राय, विनोद राय, डॉ पियूष सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख पति अजीत यादव, बलवंत सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, शेरबहादुर सिंह, संतोष गौड़, विश्वास यादव, डॉ शैलेन्द्र नाथ यादव, लालमन यादव, नीरज राय, सुनील राय (प्रधान), रासबिहारी सिंह (प्रधान), बेचन पाण्डेय, श्रीराम गौड़, बलराम राजभर, गोरख राजभर, कमलेश यादव, ठाकुर अतुल सिंह, नीरज मौर्या, आशीष सिंह तथा हज़ारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment