सठियांव/आजमगढ़ : पूर्वाचल समाजवादी एक्सप्रेस वे ( सिक्स लेन ) का सर्किल रेट दोगुना करने की माँग को लेकर बस्ती गांव के किसानों ने विरोध किया है। रविवार को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर बनवाने पहुँचे राजस्व कर्मियों को खरी खोटी सुनाते हुए कृषकों ने अपनी समस्या बताई। बता दे कि सठियांव ब्लाक में समाजवादी एक्सप्रेस वे सठियांव से नासिरूद्दीनपुर होते हुए असोना, जगदीशपुर,बस्ती केरमा होते हुए मऊ जनपद को जायेगी। बस्ती क्षेत्र का सर्किल रेट 33 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर हैं। कानूनगो विनय कुमार सिंह के अनुसार बस्ती गाँव के लगभग 130 किसानों की 12.034 हेक्टेयर कृषी योग्य भूमि समाजवादी एक्सप्रेस वे में निकल रही है। शासन द्वारा कृषकों को सर्किल रेट का चार गुना अर्थात एक करोड़ 32 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाना है । जो किसानों को मंजूर नहीं है। उनका आरोप है कि सठियांव में सर्किल रेट दोगुना हैं और चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित बस्ती का क्यों कम है। कानूनगो ने गाँव की स्थिति से एसडीएम सदर को अवगत कराया। एसडीएम ने तहसीलदार को गांव में भेजा जहाँ पहुँच तहसीलदार ने किसानों को समझाया कि एक्सप्रेस वे बनने से क्षेत्र का विकास होगा लेकिन किसान अपनी माँग पर डटे रहे। कृषकों में किशोर राम,लौटू राम,रामअवध, नीरज राय, अनुज राय, सौरभ,मनोज, जय राम आदि लोगों ने कहा कि हम रजिस्ट्री नहीं करेंगे प्रशासन जबर्दस्ती करवा ले। कृषकों की माँग के आगे कुछ कह पाने में असमर्थ अधिकारी वापस लौट गए ।
Blogger Comment
Facebook Comment