.

विहिप ने अखण्ड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया स्थापना दिवस , गो रक्षक पर मोदी को चेताया


आजमगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद ने शनिवार को अपना  स्थापना दिवस अखण्ड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया , इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोज़न किया गया । शोभा यात्रा नगर के एसकेपी इंटर कालेज से प्रारम्भ हो कर मोटरसाईकिलों और कारों के काफिले के साथ मुख्य चौक होते हुए सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह पहुँच कर सभा में परिवर्तित हो गयी । शोभायात्रा के दौरान विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता जैम कर नारेबाजी करते रहे ।इस आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था का चाक चौबंद इंतेजाम किया था ।
शोभा यात्रा में भारत माता की सजीव झांकी के पीछे हिन्दू धर्म की रक्षा सम्बंधित नारे लगते हुए सैकड़ो युवा चल रहे थे । सभास्थल पर पहुँचाने पर अयोध्या से आये स्वामी चिन्मयानंद ने हिन्दू की रक्षा के लिए देश के युवाओं को तत्पर रहने का शपथ दिलाया । विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री अम्बरीश जी ने कहा कि इस देश के लोगों को समझना होगा कि भारत माता की जय का क्या महत्व है। जिन्हें भारत माता की जय कहने से ऐतराज है वह  देशद्रोही हैं । इस अवसर पर प्रांत संरक्षक डॉ केडी राय, इन्दू भूषण अग्रवाल, डॉ त्रिवेणी दत्त द्विवेदी, गिरिजा शंकर राय, डॉ जयशंकर मिश्रा, अशोक अग्रवाल, आनन्द गुप्ता, राधामोहन गोयल, अरुण सिंह साधू,  दीनानाथ सिंह, हरबंश मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वैसे तो हिंदूवादी संघटनो में  पीएम नरेंद्र मोदी के गौरक्षकों पर दिये बयान को लेकर हिंदू संगठन में नाराजगी तो पहले ही खुल कर सामने आ चुकी है। अब परिषद्  ने भी इस मुद्दे को लेकर पीएम पर हमला बोला है। विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीश जी ने कहा कि गोहत्या पर केन्द्रीय कानून बनाया जाय ताकि इसे रोका जा सके। अंबरीश जी ने कहा कि गाय हमारी माता है और उसकी रक्षा के लिए एक युवक को जो करना चाहिए वह वो कर रहा है, हमें इस बात कोई पछतावा नही है। जब तक देश में गो हत्या पर केन्द्रीय कानून नहीं बनेगा लोग सड़कों पर उतरते रहेगे। उहोने दावा किया की सरकार को इसके लिए मजबूर कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय स्वाभिमान के पुर्नप्रतिष्ठा का विषय है। उसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। हमने मंदिर निर्माण का आन्दोलन हिन्दू समाज के श्रद्धा के बल पर प्रारम्भ किया था। हमारा मानना है कि मंदिर निर्माण श्रद्धा के बल पर ही होगा।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment