आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरामदपुर गांव में बुधवार को दिन दहाड़े स्कार्पियो पर सवार होकर आये युवक ने घर पर अकेले रही एक बी.एस.सी की छात्रा को अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस मामला दर्जकर दोनों की तलाश में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार बरामदपुर गांव निवासी 22 वर्षीया युवती घर पर अकेली थी। युवती की माँ का आरोप है कि इस दौरान मऊ जनपद के सरायलखंसी थानांतर्गत बड़ागांव निवासी पवन राय उसके घर बुधवार को दिन में करीब 10 बजे पहुंच और उसकी युवा पुत्री को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और अपने साथ लेकर चला गया। इस घटना के बाद पुरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने इस मामले में अगवा की गई युवती की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन और युवती की बरामदगी में जुट गयी। दिन दहाड़े
Blogger Comment
Facebook Comment