बोर्ड की बैठक को लेकर है नाराजगी
आजमगढ़। नगर पालिका परिषद कार्यालय पर अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सभासदों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया सभासदों ने बताया कि अधिशासी अभियंता एवं अध्यक्ष द्वारा दो माह बाद भी बोर्ड की बैठक नहीं बुलायी जा रही है जबकि नगर पालिका अधिनियम 1916 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार हर माह नागरिक समस्याओं एवं पालिका की परेशानियों को लेकर बोर्ड की बैठक अनिवार्य है। पालिका प्रशासन एवं अध्यक्ष के मनमाने पन के कारण नागरिक सुविधाओं व समस्याओं के समाधान न होने से दुखी जनता सभासदों से निरन्तर शिकायत करते रहे हैं। सभासदों ने बताया कि वे नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से नगर पालिका में व्याप्त भरस्टाचार एवं चेयर मैन के मनमाने रवैये से जनता को अवगत करते हुए उनका आन्दोलन जारी रखेगे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने सभासदों के आन्दोलन का समर्थन किया। घरना कार्यक्रम में सभाषद मुखराम निषाद, आनन्द देव उपाध्याय, सलीम अहमद, अनूप श्रीवास्तव, गौतम सेठ, पप्पू गोंड़, रीता सोनकर, लल्लू सोनकर, कमलेश शर्मा आदि शामिल रहे।
आजमगढ़। नगर पालिका परिषद कार्यालय पर अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सभासदों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया सभासदों ने बताया कि अधिशासी अभियंता एवं अध्यक्ष द्वारा दो माह बाद भी बोर्ड की बैठक नहीं बुलायी जा रही है जबकि नगर पालिका अधिनियम 1916 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार हर माह नागरिक समस्याओं एवं पालिका की परेशानियों को लेकर बोर्ड की बैठक अनिवार्य है। पालिका प्रशासन एवं अध्यक्ष के मनमाने पन के कारण नागरिक सुविधाओं व समस्याओं के समाधान न होने से दुखी जनता सभासदों से निरन्तर शिकायत करते रहे हैं। सभासदों ने बताया कि वे नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से नगर पालिका में व्याप्त भरस्टाचार एवं चेयर मैन के मनमाने रवैये से जनता को अवगत करते हुए उनका आन्दोलन जारी रखेगे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने सभासदों के आन्दोलन का समर्थन किया। घरना कार्यक्रम में सभाषद मुखराम निषाद, आनन्द देव उपाध्याय, सलीम अहमद, अनूप श्रीवास्तव, गौतम सेठ, पप्पू गोंड़, रीता सोनकर, लल्लू सोनकर, कमलेश शर्मा आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment