.

यू पी चुनाव के मद्देनजर साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर रहे भाजपा और आर एस एस - अतुल कुमार अंजान

केंद्र सरकार की नीतियों पर जम कर किया प्रहार 
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश को जीतने के लिए आरएसएस और भाजपा प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर रही है। उक्त बाते भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान   ने कही। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना छलावा है, जीएसटी से शहर के लोगो का फायदा होगा जीएसटी से किसानों को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर, लद्दाख और अरूणांचल की किसी भी समस्या का समाधान देश के संविधान के दायरे में होना चाहिए।
लोकनिर्माण के गेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए भाकपा नेता और किसान महासभा के महामंत्री अतुल कुमार अंजान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लगातर केवल बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन हकीकत में कोई भी कार्य जमीन पर नहीं है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों में वाराणसी में क्या हुआ देख लिजिए। उन्होंने कहा कि भाकपा का स्पष्ट पक्ष है कि जम्मू काश्मीर, लद्दाख और अरूणांचल प्रदेश भारत का अविभाज्य अंग है और इसे कोई ताकत भारत से अलग नहीं कर सकती। इन तीनो क्षेत्रो की समस्याओं का समाधान भारतीय संविधान के दायरे में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई अपने चरम सीमा पर है खाद्यान के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस फसल बीमा योजना को इसी खरीफ के सत्र से लागू कर रहे है वह योजना सफल इसलिए नही हो सकती है क्योंकि कृषि मंत्रालय इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए 11 हजार करोड़ की अतिरिक्त मांग कर रहा हैं। लेकिन सरकार पूरी तरह से शान्त बैठी है। उन्होंंने जीएसटी के सवाल पर कहा कि जीएसटी लागू होने से शहर के लोगों का तो फायदा होगा लेकिन जीएसटी लागू हुई तो सबसे अधिक नुकसान किसानों का होगा। क्योंकि जीएसटी लागू होने के बाद ट्रैक्टर सहित किसानों के उपयोग में आने वाले सामानों के दाम बढ़ जायेंगे, जिससे किसान तबाह हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में भाजपा जीतने की हर मुमकिन कोशिश में जुटी हुई है। आज प्रदेश में आरएसएस और भाजपा साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर रही है। क्योंकि भाजपा को  पता है कि दूसरी बार अगर केन्द्र की सत्ता पर कब्जा करना है तो उत्तर प्रदेश को हर हाल में जीतना होगा। इस लिए यह लोग देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर जीत हासिल करने की जुगत में लगे है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment