.

दीदारगंज : दबंगो ने बांधी नहर, नही पहुंच रहा खेतो में पानी

दीदारगंज: आजमगढ़ : मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के महुवारा खुर्द एंव पुष्पनगर ताल से होकर निकली हुयी ड्रेन को शरारती तत्वों द्वारा बाध देने से किसानों की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। जानकारी के अनुसार मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के महुवारा खुर्द  गाँव से निकली हुयी ड्रेन जो पुषपनगर बिहटा,गद्दोपुर होते हुये कुवर नदी में मिलती है और उसी मे से बरसात का पानी निकल कर नदी में जाता है उस ड्रेन को कुछ मनबढ़ों एंव दबंगों द्वारा पुष्पनगर में और गद्दोपुर में बाध कर मछली पकड़े का कार्य किया जा रहा है। जिससे खरसहन खुर्द किशुनी पुर महुवारा के सैकड़ों किसानों कि सैकड़ों बीघा धान की फसल बरबाद होने के कगार पर है। किशुनी पुर के विजय कुमार मिश्र, अनिलए मिश्र दासु मिश्र, कामता बिन्द निसार कुवँर नाथ मिश्र तथा महुवारा खुर्द के अरशद अहमद अबुशालिम,मुख्तार, फुलचन्द राजपति आदि लोगो ने ड्रेन को अविलम्ब खुलवाये जाने की माँग की है जिससे बरसात का पानी अपने गन्तव्य को जा सके।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment