.

.

.

.
.

योग शिविर : बच्चों को अनुशासन व ध्यान के लिए कराया योगाभ्यास

आजमगढ़। योग गुरू स्वामी रामदेव द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में प्रतिदिन व राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज मूसेपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। जनपद के आदर्श योग शिक्षक देवविजय यादव ने सभी को योग का अभ्यास कराया तथा बताया कि योग से ही व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है साथ ही राष्ट्र का गौरव भी बढ़ता है और राष्ट्र शक्तिशाली बनता है। योगाभ्यास के क्रम में मोटापा कम करने के 14 आसन और रोगानुसार आसनों का अभ्यास कराया गया। साधकों को प्रतिदिन उचित लाभ मिल रहा है। वहीं मूसेपुर स्थित आश्रम पद्धति इंटर कालेज के बच्चों को सैल्फ डिसीप्लिन व सैल्फ कन्सेन्ट्रेशन करने के गुर बताए गए। योग गुरू देवविजय यादव ने बताया कि योग से आई क्यू लेवल बढ़ेगा एवं आई साइट व हाइट सदा अच्छी रहेगी। बच्चों में गुस्सा, हिंसा, अपराध व उच्छड़खलता नहीं रहेगी। अपितु वे शांत, संवेदनशील, सहिष्णु, प्रेम, करूणा, वात्सल्य से भरे हुए राष्ट्रभक्त, गुरू भक्त एवं मातृ-पितृभक्त बनेंगे। इस अवसर पर जयश्री, श्रीकेश, प्रेमचन्द, शैलेष, प्रहलाद आदि लोगों ने दिनचर्या, नैतिक शिक्षा एवं साफ-सफाई के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इसी क्रम में सगड़ी तहसील क्षेत्र के योग शिक्षक रामचन्द्र यादव द्वारा महावतगढ़ एवं सोकहना में योग का प्रशिक्षण कराया गया। बच्चों को योग के 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment