सगड़ी/आजमगढ़। चॉदपटटी बाजार व रौनापार बाजार मे जल जमाव व दोनो बाजार के कस्बा व बाजार के चॉरो तरफ सड़को पर जल निकासी कि व्यवस्था ना होने से सड़को पर व कस्बो कि गलियो मे बारिश का पानी जमा होने से चॉरो तरफ किचड व मलबा हो गया है । गंन्दगी होने के कारण लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है। इसी के साथ साथ गन्दा पानी व कीचड़ के कारण बिमारियॉ भी पैर पसार रही है। लोग बुखार, मलेरियॉ , हैजा आदि बिमारियो से ग्रस्त है इसी के साथ साथ इस दोनो बाजारो मे देवाराअंचल के हैदराबाद से लेकर हाजीपुर तक के बीच मे लगभग आठ दर्जन राजस्व ग्राम सभाएं पडती है जिनका यही दोनो मुख्य बाजार है। हर रोज लोग अपनी रोजर्मरा कि खरिददारी करते है दोनो बाजारो मे किचड़ व पानी गंन्दगी होने से और सड़को पर जगह जगह गड्ढ़े होने से पानी जमा होने से लोगो का पैदल चलना भी मुश्किल हो गयॉ है।
Blogger Comment
Facebook Comment