आजमगढ़। इनरव्हील क्लब मण्डलाध्यक्ष द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में गुरूवार को प्रथम सेनेटरी पैड्स वेंडिंग मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानियों की चर्चा करते हुए कहा कि छात्राओं को कभी -कभी स्कूल के वक्त काफी परेशानी होती है और शर्म का अनुभव करना पड़ता हैं। इनरहवील क्लब के सौजन्य से यह मशीन बालिकाओं की सुविधा के लिए स्थापित किया जा रहा है। क्लब की अध्यक्ष अलका सिंह ने मशीन की कार्यविधि की जानकारी देते हुए बताया कि यह वेंडिंग मशीन की तरह काम करता है। 10 रुपये का सिक्का डालने पर इस मशीन से तीन सेनेटरी पैड का पैकेट प्राप्त कर उनका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे अध्यापिकाओं, छात्राओं आदि का स्वच्छ सेनीटेशन मिलेगा। साथ ही उन्हें अनेक बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि पुराने व गन्दे कपड़ों के प्रयोग से अनेक बीमारियों का खतरा बना रहता है। उन्होंने शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने पर बल देते हुए कहा कि इनरहवील पिछले 6 वर्षों से स्त्रियों व बालिकाओं के लिए सक्रिय कार्यकर रही है। नगर में रेलवे स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन पर भी सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है। उन्होंने गणमान्य नागरिकों से इस प्रकार के नेक कार्यों के लिए आगे आने का आग्रह भी किया। इस मौके पर अमित लता सिंह, पुष्प श्रीवास्तव, लाजो अग्रवाल, संतोष जालान, वन्दना सिंह अनीता सिंह आदि संस्था की अनेक पदाधिकारी मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment