.

दलित उत्पीड़न के खिलाफ काँग्रेसियों ने निकाला जुलूस

आजमगढ़। गुजरात में दलित उत्पीड़न की घटना को लेकर जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह के नेतृत्व में काँग्रेस जनों ने गुरूवार को पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला जो कलेक्ट्रेट चौक होते हुए अम्बेडकर पार्क में सभा  में परिवर्तित हुआ। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि केंद्र शासित राज्य गुजरात में दलितों का उत्पीड़न दु:खद एवं दुर्भाग्य पूर्ण  है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार में महिलाओं दलितों व कमजोर वर्गों पर अत्याचार बढ़ा है। जिस पर अंकुश लगाने से सरकार विफल रही है। काँग्रेस पार्टी भाजपा  के दलित प्रेम का पर्दाफाश करेगी। कार्यक्रम में डॉ. नन्द किशोर यादव,त्रिभुवन  दूबे, यदुनाथ यादव, सुरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, बृजेश नन्दन पाण्डेय, प्रवीण सिंह, राजेश सिंह पटेल, हरिकेश मिश्र, जनार्दन सिंह, मुकेश राय, जावेद, शिवमंगल सिंह, ज्ञानराम, गुफरान, मुन्नू यादव, डॉ. सुधाकर राय, राजबली राम, सिंगारी गौतम, रामप्रसाद , विमला राय, पूर्णमासी प्रजापति, संतोष सिंह, हया नोमानी, हरेन्द्र सिंह, मलखान सिंह, धर्मराज चौहान, सुरेश यादव, महताब आलम, श्यामदेव यादव, शैलेन्द्र सिंह, यदुनाथ सिंह, प्रेमचन्द्र पाठक, हरिश्चन्द शास्त्री, रीता मौर्या आदि शामिल रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment