आजमगढ़। बसपा सुप्रीमों मायावती पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की गयी टिप्पणी को लेकर बसपाईयों ने सड़क पर उतर कर गुरूवार को प्रदर्शन किया और पुतला फूँककर आक्रोश प्रकट किया। बसपा नेताओं की कार्यालय पर हुई बैठक में वक्ताओं ने भजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यावस्था में देश में भाजपा जिस सामन्ती शाही व्यावस्था चाह रही है। उसके नेता उसके नेता दलित समाज का अपमान करने हेतु अश्लीलता की हद पार कर रहे है। जिसका जवाब बसपा कठोरता से देगी। वक्ताओं ने आरोपी दयाशंकर सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर दण्डित कराने की प्रदेश सरकार से माँग की। इस मौके पर सत्येन्द्र चौहान, रामजनम मौर्य, रामजीत चौहान, माता प्रसाद पाण्डेय, विनोद श्रीवास्तव, अनिल कुमार, हनी श्रीवास्तव, केशव , रामपाल ठाकुर, राममूरत राम, रविन्द्र भारती , अमरनाथ, सलमानी, शंकर बौद्व, जयप्रकाश, चन्द्र , ईश्वर चन्द्र , नदीम, रिजवान, कमलेश यादव, प्रहलाद, इन्द्रभान , हरिश्चन्द्र, ओमप्रकाश आदि ने प्रकरण की घोर निन्दा की।
Blogger Comment
Facebook Comment