आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार रूद्रपुर स्थित बुढउ बाबा मंदिर के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायलावस्था में अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन दिन में परिवार में हुई दो मौतों से कोहराम मचा है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव निवासी दिनेश वर्मा (27) पुत्र राम प्रसाद वर्मा गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे किसी काम से बाइक से गड़ौली गांव गया था। वहां से वह रूद्रपुर स्थित अपनी दुकान पर वापस लौट रहा था कि बुढउ बाबा मंदिर के पास वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरगाढ़ ले गए जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे वाराणसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन बच्चों का पिता है। अभी तीन दिन पूर्व मृतक की दादी का निधन हुआ था। वहीँ दूसरी तरफ कंधरापुर थाना क्षेत्र के मद्धूपुर गांव के पास गुरुवार की भोर में करीब चार बजे दौड़ लगाने के लिए साइकिल से शहर स्थित स्टेडियम जा रहे 20 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के गद्दीपुर ग्राम निवासी रामदरश का 20 वर्षीय पुत्र सुधीर शहर के डीएवी पीजी कालेज में बीकाम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने के साथ ही इस समय सेना व पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहा था। रोज की भांति गुरुवार की भोर में करीब चार बजे सुधीर घर से साइकिल द्वारा शहर स्थित स्टेडियम में दौड़ लगाने जा रहा था। मद्धूपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से वह घायल हो गया। सड़क पर घायल युवक को देख स्थानीय लोगों ने मौके पर एंबुलेंस सेवा को बुलाकर उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा बताया गया है। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment