.

लालगंज विधायक ने पीड़ितों को दिया मुख्यमंत्री सहायता राशि का चेक

ठेकमा/आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के खमहोली गाँव में बीते 6 जून को आकाशीय बिजली गिरने से हुई एक महिला और एक जानवर की मौत के बाद शुक्रवार को लालगंज विधायक बेचई सरोज तहसीलदार मार्टिनगंज के साथ पहुंचे और मृत  महिला के पति को चार लाख मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिये और जिस व्यक्ति की गाय मरी थी उसको भी 10 हज़ार रुपये का चेक दिए।
बता दे कि खमहोली गाँव निवासिनी रामतजी देवी (55) की खेत में शाम को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी थी और एक गाय की भी मौत हो गयी थी । शुक्रवार की सुबह 11 बजे लालगंज विधायक बेचई सरोज व् मार्टिंगंज तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह ख़महोली गांव पहुंचे और मृत रमतजी देवी के पति रामअवध बिन्द को चार लाख का चेक व् गाय पालक अनमोल को दस हज़ार का चेक दिया । विधायक बेचई सरोज ने कहा कि हमारी सपा सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है इतनी बड़ी योजना किसी सरकार में नहीं था लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सभी को जैसा हो सकता हैं वैसी सहायता दे रहे हैं। इस अवसर पर जयनाथ सरोज, सभाजीत यादव, जिया बिन्द, दुर्गा सरोज, ठाकुर सरोज, श्रीप्रकाश राय, मोहितुल्ला, तेजबहादुर यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment