आजमगढ़.: शुक्रवार को सवारी जीप और बाइक की टक्कर हो जाने से बाइक सवार व्यवसायी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद जीप छोड़ भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना अहरौला थाना क्षेत्र के बरामदपुर गांव के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार अहिरौला थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव निवासी मु. इलियास (56) पुत्र नूरमुहम्मद गांव में ही परचून की दुकान करता था। शुक्रवार की दोपहर को वह बाइक से माहुल बाजार दुकान का सामान खरीदने जा रहा था। वह जैसे ही बरामदपुर गांव के पास पहुंच विपरीत दिशा से आ रही सवारी जीप ने इलियास की बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में इलियास की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद जीप चालक वाहन को छोड़कर भागने लगा तभी ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जीप चालक को जहाँ गिरफ्तार कर लिया वही मृतक व्यवसायी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बता दे कि मृतक की पत्नी नूरजहां नेत्रहीन है और उसकी कोई औलाद भी नहीं है नूरजंहा की तो अब पूरी दुनिया ही उजड़ गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment