आज़मगढ़ : 22 जुलाई 2016 : सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर वसूली से सम्बन्धित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भू-राजस्व, स्टाम्प पंजीयन, आबकारी, बिक्री कर, वाणिज्य कर, एआरटीओ, विद्युत कर शुल्क, मनोरंजन कर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वानिकी एव वन्य जीव, भू तत्व एवं खनिकर्म, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास, कृषि मण्डी समिति, बाट-माप विभागों के विन्दूवार वसूली की समीक्ष की गयी। विद्युत कर शुल्क, आबकारी, मनोरंजन कर, बाट माप, कृषि मण्डी समिति के विभागों की वसूली कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्य के अुनसार पूर्ति करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने अधि0 अभियन्ता विधुत को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विधुत की आपूर्ति में कटौती ज्यादा हो रही है तो अधि0 अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि लोड बढ़ने के कारण एवं अन्डरग्राउन्ड केबिल बिछाने के ब्रेक डाउन ज्यादा हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में तथा कस्बों में अभियान चलायें। तथा अवैध रूप से तथा अनाधिकृत रूप से जो लोग एसी चला रहे है तथा कटियां का प्रयोग कर रहे है। उनके उपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराना सुनिश्चित करे। तभी लोड की समस्या समाप्त होगी। उन्होनेे एआटीओ प्रवर्तन को निर्देशित किया कि बस रोडवेज के सामने प्राइवेट बसों के खड़ी रहने से जाम की समस्या होती है इसकी जांच करके प्राइवेट बसों का वहां से हटाना सुनिश्चित करें। जिसे जाम की समस्या खत्म हो। आबकारी विभाग की समीक्षा में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बराबर दुकानों पर छापेमारी करें। अवैध शराब किसी भी दशा में बिक्री नही होनी चाहिए। जो भी दुकानदार अवैध शराब की बिक्री करते हुए पाया जाय उसके उपर तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायें। भूतत्व एवं खनिकर्म अधिकारी को निर्देशित किया कि बिना मानक पूरा किये एक भी भट्ठा चलना नही चाहिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर अपनी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। बाट-माप की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानदारों को अवैध रूप से नोटिस दे रहे है। इसके लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जांच करने के लिए निर्देश दिये और कहा कि दुकानदारों को बेवजह परेशान न करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता, उपजिलाधिकारी लालगंज अयोध्या प्रसाद, निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, सगड़ी सीपी सरोज सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी समस्त तहसीलदार उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment