बैनामा की जांच समिति गठित , बिचौलियों पर ख़ुफ़िया नज़र
आज़मगढ़ : 22 जुलाई 2016 : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सूची की प्रकाशन के सम्बन्ध में सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान ज़िलाधिकारी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ से बलिया तक जायेगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की मानिटरिंग प्रदेश के मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता के आधार पर कर रहे है। उन्होंने कहा कि जनपद में फूलपुर तहसील के 14 गांव में से 11 गांव की सूची प्राप्त हो गयी है। इसी प्रकार सदर तहसील के 17 गांव में 12 गांव की सूची, निजामाबाद तहसील के 8 गांव में 7 गांव की सूची, सगड़ी के 7 गांव में से 7 की सूची प्राप्त हो गयी है। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी सूची उपलब्ध कराये ताकि सूची का प्रकाशन कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिस भी किसान की भूमि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में जा रही है। किसानों से जमीन सीधी खरीदी जायेगी। उन्होंने उपायुक्त स्टाम्प पंजीयन रमाशंकर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी गाटा का की सूची प्रकाशित हो रही है। उस जमीन का बैनामा किसी भी दशा में नही होना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारी दलाल, बिचौलिया , जमीन की खरीद फरोक्त न करें। इसके जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है तथा इन्टेलिजेन्स को भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मुआवजे की धनराशि किसान को सीधे दिया जायेगा यदि सरकारी कर्मचारी दलाल, बिचैलिया जमीन की खरीद में सक्रियता दिखायेगे तो उनको सीधे जेल भेजा जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, उपायुक्त स्टाम्प पंजीयन रमाशंकर यादव, समस्त रजिस्ट्रार उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment