लाटघाट/आजमगढ़ : घाघरा नदी के जल स्तर मे बढाव धीमी गति से हो रहा है , जिससे देवारा वासियो में दहशत है। कभी-कभी धीमी गति से बढ़ाब के बाद बढ़ाव तीव्र गति से होने लग रही है, जिससे अचानक काफी नुकसान होने की आशंका बनी रहती है । बॉढ़ से प्रभावित विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय चक्की हाजीपुर, देवाराखास राजा फस्ट सेकेण्ड, शाहडीह, बाकाबुढ़न पट्टी, अजिगरामगर्वी फस्ट सेकेण्ड, झझनपुर, कन्या उच्तर माध्यमीक विद्यालय अराजी अजीगरामगर्वी, जुनियर विद्यालय बाकाबुढ़न पट्टी, प्राथमिक विद्यालय अचल नगर, प्राथमिक विद्यालय बगहवा, प्राथमीक विद्यालय सोनौरा, जुनियर विद्यालय अचल नगर, जुनियर विद्यालय स्माईलपुर, जुनियर विद्यालय बाकाबुढ़न पट्टी, जुनियर विद्यालय अभ्भनपट्टी, जूनियर विद्यालय रोशनगंज, सहित कुल प्राथमिक व जूनियर 16 विद्यालय है। जिसमे प्रथमिक विद्यालय चक्की हाजीपुर, व देवाराखास राजा के दो विद्यालय बाढ़ के पानी से घिर गये है और तीनो विद्यालय बन्द है। बाकी तेरह विद्यालय के रास्ते पानी से डुब गये है। लेकिन शिक्षक पानी से होकर बच्चो को पढ़ाने जा रहे है । शिक्षको का कहना है कि विद्यालय बंद होन् से फिर बच्चे नहीं मिलेगे । जिससे छात्र संख्या कम हो जाएगी बच्चे कान्वेंट विद्यालय मे चले जायेंगे। दस बॉढ़ चौकिया सक्रिय हो गयी है। बॉढ़ चौकियो पर अभी तक स्वास्थ विभाग के डाक्टर व कर्मचारी नही है। लोगो को प्राईवेट डाक्टरो से ईलाज कराना पड़ रहा है जो काफी महंगा है। अभी तक कुल 6 सरकारी नाव लगाए गए है। गुरुवार की शाम को डिघिया गेज पर नदी 71.22 मी0 पर था और शुक्रवार की सुबह 8 बजे डघिया गेज पर नदी 71.26 मी0 पर था।
Blogger Comment
Facebook Comment