.

बरदह : पांच लाख दो वरना जान दो ! कह कर झोक दिया फायर


ठेकमा/आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के मुक्तिपुर बाजार में गुरूवार की रात 8 बजे एक बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी को एक फोन आया और उसने 5 लाख रुपये फिरौती मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया जब व्यवसायी ने पैसे नहीं देने की बात कही तो मात्र 15 मिनट बाद ही एक मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर आये और आते ही उक्त व्यवसायी फायर कर दिया लेकिन बदमाशों का निशाना चूक गया और गोली दुकान के शटर में जा लगी इसके बाद गोली की आवाज़ सुनकर बाज़ार के लोग भी आ गए तब तक दोनों बदमाश भाग गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन सुबह तक पुलिस नहीं पहुंची थी । मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मुक्तिपुर बाजार में बृजनाथ बिन्द पुत्र श्रीराम बिन्द की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है और परिवार भी वही रहता हैं गुरूवार को रात लगभग 8 बजे एक मोबाईल नंबर से उनको फोन आया और फोन करने वाले ने जान के बदले 5 लाख रूपया रंगदारी माँगी और जब बृजनाथ ने पैसा नहीं देने की बात कही तो मात्र 15 मिनट में ही मुक्तिपुर बाजार के ही तरफ से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और आते ही बृजनाथ के ऊपर फायर कर दिया और गोली दुकान के शटर पर जाकर लगी और शटर में छेद हो गया। गोली की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग दौड़े लेकिन उक्त दोनों बदमाश भाग गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची सुबह विधायक बेचई सरोज दुकान पर पहुंचे और इस मामले में सीओ लालगंज से बात किये तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच किया। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे दोबारा उक्त बदमाशों ने मैसेज भेजा की तुम पांच लाख नहीं दे रहे हो और दो घंटे में तुम्हारे लडके को मार देंगे और तुम पुलिस प्रशासन के यहाँ चक्कर लगा रहे हो अब तुमको भी जान से मार देंगे। वही पुलिस कहना है कि तहरीर लेकर मामले की जाँच की जा रही है और जल्द ही मामले का परदाफाश कर दिया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment