क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने किया कोटा निरस्त,जांच जारी
फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर विकास खण्ड के राजापुर के कोटेदार द्वारा ब्लैक करने के लिए भेजे जा रहे खाद्यान्न को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। एसडीएम के आदेश पर पहुंचे तहसीलदार ने खाद्यान्न को पुलिस के सुपुर्द करने के बजाय ग्राम प्रधान का सौप दिया है। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा विगत कई महीनों से कोटेदारों पर खाद्यान्न ब्लैक करने का आरोप लगता रहा है। ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों से लेकर तहसील दिवस तक इसकी शिकायतें की जा रहीं थी । लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस बीच 20 जुलाई को ग्रामीणों ने राजापुर के कोटदार द्वारा ब्लैक करने के लिए भेजे जा रहे खाद्यान्न को हुब्बीगंज बाजार में पकड़ा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम फूलपुर को दी। एसडीएम ने तत्काल तहसीलदार मनोज तिवारी को मौके की जांच करने का आदेश दिया। मौके पर पहुचे तहसीलदार ने खाद्यान्न को पुलिस को सुपुर्द करने के बजाय ग्राम प्रधान को 18 बोरी गेहूं सुपुर्द कर दिया। तहसीलदार की इस कार्यवाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गांव के रामसहाय, प्रेमचन्द, अशोक कुमार, रामहित, कतवारू, राजकुमार, शौकत आदि का कहना है कि अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोटेदार द्वारा खाद्यान्न का वितरण न कर ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है। फूलपुर विकास खण्ड के गुवाई गांव की उचित दर बिक्रेता की दुकान को एसडीएम फूलपुर के आदेश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी फूलपुर एके श्रीवास्तव द्वारा निलंबित कर दी गयी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम फूलपुर से गल्ला, तेल और चीनी का वितरण न किये जाने की शिकायत की थी। जिसकी जांच क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एके श्रीवास्तव द्वारा की गयी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment