आजमगढ़ : व्यापार के सिलसिले में वाराणसी जाने के लिए निकले दो व्यवसाइयों को बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत व्यापत है। घटना मेंहनगर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव स्थित पुलिया के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर ग्राम निवासी परमानंद तथा झउवां ग्राम निवासी सुनील राम दोनों तरवां थाना क्षेत्र के बोंगरिया बाजार में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। बुधवार को दोनों ने वाराणसी जाकर माल खरीदने की योजना बनाई और सुनील परमानंद के साथ दुकान बंद करने के बाद स्थानीय खड़गपुर स्थित ससुराल चला गया। गुरुवार की सुबह दोनों बाइक से बोंगरिया बाजार से वाराणसी जाने वाली निजी बस पकड़ने के लिए घर से निकले। सुबह मानपुर पुलिया के पास मौजूद बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें असलहे के बल पर रोक लिया। एक बदमाश ने परमानंद के सिर पर असलहे की मुठिया से प्रहार कर घायल कर दिया। बदमाशों ने भयभीत व्यवसाइयों की तलाशी लेते हुए परमानंद के पास मौजूद 30 हजार नकदी, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व दुकान की चाबी तथा सुनील के पास मौजूद 25 हजार रुपये लूटने के बाद पीड़ितों की बाइक पुलिया के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में फेंक कर बोंगरिया की ओर फरार हो गए। घटना के बाबत पीड़ित पक्ष द्वारा संबंधित थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी गई है। घायल व्यवसायी का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment