.

चीनी मिल संचालक मंडल चुनाव : लग गयी है दो पूर्व उपसभापतियों की प्रतिष्ठा दांव पर

सठियांव/आजमगढ़ : दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव संचालक मंडल चुनाव में 220 डेलीगेट के लिए 180 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। सबसे रोमांचक बात यह है कि संचालक क्षेत्र उकरौड़ा प्रथम से दो पूर्व उपसभापतियों की इज्जत यहाँ दाव पर लगीं हैं। चीनी मिल इतिहास में अब तक यहाँ से इन्हीं दो दिग्गजों के बीच में से एक उपसभापति बनता आया हैं। गुरुवार को सठियांव मिल में खूब गहमागहमी रहीं। दिग्गजों के टेन्ट में एक दूसरे के समर्थक इस तरह बैठे थे मानो डेलीगेट (सदस्य) का नहीं किसी विधायक अथवा प्रमुख का चुनाव हो। दो पूर्व उपसभापतियों में आनंद उपाध्याय सिविल लाइन क्षेत्र से तो दूसरा दिग्गज यशवंत सिंह करीमुद्दीनपुर से डेलीगेट के प्रत्याशी हैं। मिल क्षेत्र में कुल 13 संचालक मंडल क्षेत्र हैं। मुख्य दावेदार दो पूर्व उपसभापतियों के क्षेत्र में 16 डेलीगेट मिलकर इनका भविष्य तय करेंगे। दूसरे पायदान पर या यूँ कहें डायरेक्टर में दोनों में से किसका पलड़ा भारी होता हैं। बहरहाल गुरूवार को २०२ पर्चो की बिक्री के सापेक्ष 180 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें मुख्य रूप से मऊ से 11,भदीड़़ से14, खानपुर भगतपट्टी से 12, उकरौड़ा से 22, मुड़ियार से 10, रानी की सराय से 11, सठियांव से 20, जमीलपुर से 19, मोहब्बतपुर 18, सुराई जहानागंज 10, दयालपुर 4 एवं अन्य से 8 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। तीन काउंटर के माध्यम से नामांकन पत्र बिक्री हो रही थी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment