आज़मगढ़ : 21 जुलाई 2016 : प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव द्वारा गुरुवार को निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय (समदी) अहिरौला का औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कमरों और लैब को देखा तथा कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो को मानक के अनुरूप कराये तथा गुणवत्ता की कमी नही होनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि तय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करे ताकि बच्चियों का प्रवेश इस सत्र में शुरू हो जाय तथा पठन-पाठन का कार्य भी शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस महिला महाविद्यालय के बन जाने से इस क्षेत्र के लड़कियों को काफी सहूलियत मिल जायेगी। जो लड़कियां दूर- दराज पढ़ने जाती थी अब उन्हें इस क्षेत्र में शिक्षा मिलेगी। जब तक हमारी बच्चियों की शिक्षा आगे नही होगी तब तक समाज का विकास नही होगा। उन्होंने कहा कि इस महिला महाविद्यालय में हास्टल भी बनकर तैयार है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि आवासीय व्यवस्था के लिए जमीन महाविद्यालय के निकट उपलब्ध करा दें ताकि सभी सुविधाएं यहा मिले। इस पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर राम गोपाल सिंह को जमीन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह ने बताया कि यह महाविद्यालय 11 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। इसमें भूतल, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल, आरसीसी छत, ब्रिकवर्क तथा प्लास्टर पूर्ण फर्श एवं फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। तथा रोड एवं नाली का कार्य प्रगति पर है तथा बाउन्ड्री वाल, टयूबेल, ओएचटी 75 कि0ली0, पम्प हाउस का कार्य पूर्ण हो चुका है। गर्ल्स हास्टल के भूतल एवं प्रथम तल स्लैब का पूर्ण, ब्रिकवर्क, प्लास्टर, फर्श फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। इस महाविद्यालय में 420 सीट है इसमें बीए, बीएससी, बीकाम के प्रवेश के लिए फार्म बिकना शुरू हो गये है। अब तक 62 फार्म बिके है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विपिन ताड़ा, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर रामगोपाल सिंह, ग्राम प्रधान नन्हे यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अहिरौला महेन्द्र यादव, रामवृक्ष राजभर, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment