आज़मगढ़ : 21 जुलाई 2016 : प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव द्वारा आज विकास खण्ड अहिरौला में स्थापित दुग्ध डेयरी प्लान्ट नन्दांव का औचक निरीक्षण करने के बाद समीक्षा की गयी । यह डेरी प्लान्ट 7.5 करोड़ रूपयें से बनाया गया है। जिसका लोकार्पण/उद्घाटन 29 जुलाई 2016 को दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा द्वारा किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस दुग्ध प्लान्ट के चालू हो जाने से पशुपालकों/क्षेत्रिय जनता को अपने दूध को औने-पौने दामों पर नही बेचना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए रोजगार का अवसर भी मिलेगें। उन्होंने कहा कि इस तरीके का दुग्ध प्लान्ट पूर्वांचल में कही नही है। यह दुग्ध प्लान्ट उच्चकोटि से आधुनिक तरीके से बनायी गयी है। इसमें सभी चीजें तैयार की जायेगी। उन्होेने कहा कि इस आधुनिक दुग्ध प्लान्ट में आधा लीटर, एक लीटर के दूध पैकेट तैयार किये जायेगे। इसके साथ ही पनीर, लस्सी, मट्ठा, मीठी दही, छेना, खीर, खोवा तैयार/बनाये जायेगें। उन्होंने कहा कि प्रति दिन 10 हजार लीटर दूध की क्षमता प्रतिदिन की है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनपद के विकास के लिए हमेशा तत्पर है और विकास के क्षेत्र में जनपद पीछे नही रहेगा। इस अवसर पर जिलधिकारी सुहास एलवाई ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि दुग्ध प्लान्ट परिसर में एक इन्डिया मार्का हैन्ड पम्प लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने दुग्ध डेयरी मैनेजर को निर्देशित किया कि जहां भी पानी लग रहा है उसे ठीक करायें। इसके अलावा तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। दुग्ध डेरी के मैनेजर एके गुप्ता ने इस अवसर पर अवगत कराया कि इस प्लान्ट को इन्डियन डेरी मशीनरी कम्पनी गुजराज द्वारा बनायी गयी है। इस प्लान्ट में जो भी मशीनें लगी है। वह उच्चकोटी की है और आधुनिक तरीके से बनायी गयी है। इस प्लान्ट में सभी आवश्यक चीजें बनायी जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विपिन ताड़ा, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर रामगोपाल सिंह, दुग्ध डेरी मैनेजर एके गुप्ता, अहिरौला विधान सभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष रामवृक्ष राजभर, पूर्व ब्लाक प्रमुख्य कोयलसा महेन्द्र यादव, वर्मन यादव आदि क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

Blogger Comment
Facebook Comment