.

शिक्षा क्षेत्र लालगंज : गदंगी के बीच नौनिहाल कर रहे शिक्षा ग्रहण, विभाग मौन


देवगांव/आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र लालगंज के विभिन्न्न विद्यालयों में एक ओर जहां सर्वशिक्षा अभियान  के तहत विद्यालयों मे शत प्रतिशत उपस्थिति का अभियान चलाया जा रहा वहीं अध्यापकों की उपस्थिति पर विषेश ध्यान दिया जा रहा है। वाराणसी आजमगढ़ मुख्य मार्ग के मसीरपुर तिराहे के पास स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय इस वर्ष पानी तथा कीड़ो मकोड़ों के बीच चलाये जाने से अभिभावक आक्रोषित हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षा क्षेत्र लालगंज के मसीरपुर तिराहे के पास प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय दोनों एक ही कैम्पस में स्थित है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसीरपुर मे 101 बच्चों का नामांकन है तथा उन्हें पढ़ाने के लिये एक प्रधानाध्यापक, पाँच सहायक अध्यापक तीन अनुदेशक और प्राथमिक विद्यालय में 91 बच्चों का नामांकन तथा उन्हें पढाने के लिये एक प्रधानाध्यापक चार सहायक अध्यापक एक शिक्षामित्र तथा एक प्रेरक नियुक्त हैं। बरसात के चार महीनो मे इन विद्यालयों की स्थिति बद से बदतर हो जाती है। पूरा स्कूल कैम्पस व स्कूल की कक्षायें पानी से भर  जाता है। स्कूल आये बच्चों को पढाने के लिये कक्षाओं मे पानी भरा होने की वजह से घर भेज  दिया जाता है। एक सहायक अध्यापक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में तो वर्ष भर पानी जमा रहता है जहां बड़े बडे़ कीड़े भी रेंगते नजर आते हैं। ऐसे मे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित  होना स्वाभाविक  है। स्कूल के बगल से गुजरने वाली नाली कई माह से टूटी पड़ी है जिससे कि पानी स्कूल मे आ जाता है। बरसात मे तो पूरा परिसर और कक्षायें पानी से भर  जाते हैं। इस सम्बंध मे पूछे जाने पर प्रधानपति उदयनरायन सिंह ने बताया कि बरसात कम होते ही नाली बनवायी जायेगी। इस सबंध में पूछे जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नही है यदि ऐसा होता है तो मै संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को बोल कर दिखवाता हुं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment