.

बीएलओ ड्यूटी बहिष्कार पर निलम्बन की चेतावनी से शिक्षक आक्रोशित

आजमगढ़। शिक्षणेत्तर कार्य बीएलओ सेवा का बहिष्कार करने से बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गये निलम्बन से आक्रोश  व्यक्त करते हुए बृहद आन्दोलन की चेतावनी दी है। शहर के बड़ादेव स्थित नर्सरी विद्यालय में जिलाध्यक्ष अनीता साइलेंस यादव ने अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न बैठक में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में बृहद आन्दोलन की भी  चेतावनी दी गयी। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष अनीता साइलेंस  ने कहा कि जिले के अधिकारी उप्र नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2011 तथा उच्च न्यायालय के आदेश उलंघन करते हुए शिक्षकों से गैर शैशिक्षक सेवा लेने का प्रयास कर रहे है जो विधि सम्मत नहीं है। उन्होंने का कि जुलाई माह में निलम्बन बेसिक शिक्षा अधिकारी की जनपद में शिक्षा गुणवक्ता को प्रभावित करने की साजिश है। नियमों-निर्देशों की अवहेलना करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सैकड़ों स्थानान्तरण किये है। जिसकी जाँच कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने बीएसए पर आरोप लगाया कि वे अपने अनैतिक कार्याें को छिपाने को लिए शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए शिक्षकों का निलम्बन कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हे। जो निन्दनीय है। बैठक में अतुल कुमार सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी, कृष्णकान्त उपाध्याय, मनोज कुमार त्रिपाठी, कमलेश यादव, आशुतोष सिंह, उमेश चन्द्र राय, धनंजय मिश्रा, कुसुम श्रीवास्तव , दुर्गावती यादव, रीता सिंह, आयशा खातून, शालिनी वर्मा, आमीना खातून, रेनू यादव, राकेश, अवनीश पाण्डेय, सरिता सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment