आजमगढ। श्रावण मास के पहले दिन बुधवार को मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने भगवान शिव के दर्शन पूजन कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान भक्तों द्वारा लगाये गये जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। गांव की गलियों से लेकर शहर तक हर हर महादेव के उद्घोष गूंजते नजर आये। वहीं तमाम लोग बाबा धाम के लिए रवाना हुए। मंदिरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। शहर के भंवरनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तजनो का तांता लगा रहा। वहीं बधंवा महादेव, चितारा महमूदपुर शिवमंदिर, दुवार्सा धाम, दत्तात्रेय धाम, रानी की सराय शिव मंदिर, हैदराबाद कुरिंयावां आदि में लोगों ने भगवान शिव का दर्शन पूजन किया। नदी सरोवरों में स्नान के लिए लोगों की भीड़ दिखी। खासतौर तौर पर संगम स्थलों पर। बच्चा, बूढ़ा, जवान हर कोई शिव की भक्ति में रमा नजर आया। सैकड़ों की संख्या में कावरियें जगह जगह से बाबा धाम के लिए रवाना हुए। सावन मास को देखते हुए मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम नजर आये।
Blogger Comment
Facebook Comment